ग्वालियर संगीत विश्वविद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़, प्रो. साजन कुरियन मैथ्यु पर एफआईआर दर्ज

ग्वालियर – राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में प्रो. साजन कुरियन मैथ्यु पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में झांसी रोड थाना पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपों के मुताबिक, प्रो. मैथ्यु ने छात्राओं से अभद्रता से पेश आकर मोबाइल पर अनुचित संदेश भेजे, जिससे विश्वविद्यालय में गंभीर प्रतिक्रिया देखने को मिली है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय में छात्राओं ने हंगामा करते हुए आरोप लगाए थे कि प्रो. मैथ्यु ने असभ्य व्यवहार किया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने प्रदर्शन कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। छात्रों ने एसपी ऑफिस के बाहर घंटों तक धरना दिया, जिसके बाद झांसी रोड थाना पुलिस ने प्रो. मैथ्यु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
इस मामले में और भी जटिलता तब सामने आई जब आरोप सामने आए कि प्रो. मैथ्यु की पत्नी, जो मध्य प्रदेश पुलिस में एएसपी के पद पर कार्यरत हैं, इस मामले में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं। तथापि, इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट बयान या पुष्टि नहीं की गई है।
अभी जांच समिति का गठन किया जा चुका है, लेकिन अब तक इसकी रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हुई है। मामला विश्वविद्यालय के प्रशासन और पुलिस के समक्ष एक गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। कई छात्र और अभिभावक मांग कर रहे हैं कि इस मामले की पारदर्शी और त्वरित जांच की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।