डॉ. रेखा रघुवंशी केस: महिला हॉस्टल में मौजूदगी पर जूनियर डॉक्टर को नोट

ग्वालियर: गजराराजा मेडिकल कॉलेज (GRMC) में न्यूरोलॉजी विभाग की डॉक्टर रेखा रघुवंशी की संदिग्ध मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में एक जूनियर डॉक्टर को नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार, यह जूनियर डॉक्टर कार्डियोलॉजी से डीएम कर रहा है और घटना वाली रात डॉक्टर रेखा के हॉस्टल रूम में मौजूद था।
कॉलेज के डीन ने नोटिस जारी कर पूछा है कि वह महिला हॉस्टल में किसकी अनुमति से पहुंचा था। बताया जा रहा है कि हॉस्टल वार्डन ने डीन को उस डॉक्टर की मौजूदगी की जानकारी दी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि 29 मार्च को डॉक्टर रेखा रघुवंशी की लाश उनके हॉस्टल रूम में संदिग्ध हालत में मिली थी। इस घटना से कॉलेज और शहर में सनसनी फैल गई थी। परिजनों ने रेखा की मौत को हत्या बताया है। फिलहाल कंपू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीन की ओर से जारी नोटिस और पूछताछ से यह मामला और गहराता जा रहा है। अब यह देखना होगा कि जांच में आगे क्या तथ्य सामने आते हैं।